कामधेनु दशनसंस्कार चूर्ण एक आयुर्वेदिक उत्पाद हैं , आयुर्वेद में दशनसंस्कार चूर्ण को बेहद फायदेमंद बताया गया है, आयुर्वेद में इस चूर्ण का उपयोग कई रोगो को दूर करने के लिए किया जाता हैं , तो आइये जानते हैं इसके बारे में -
कामधेनु दशनसंस्कार चूर्ण के घटक-
कामधेनु दशनसंस्कार चूर्ण घटक द्रव्य ग्राम में सौंठ, हर्रे, मोथा, कत्था, कपुर, काली मिर्च, सुपारी की राख, लोंग, दालचीनी प्रत्येक 1, खडि.या मिट्टी 9,आदि से मिलाकर विधिपूर्वक बनाया जाता हैं।
कामधेनु दशनसंस्कार चूर्ण के फायदे और प्रयोग करने का तरीका -
कामधेनु दशनसंस्कार चूर्ण के मंजन से दांतों के समस्त विकार दूर हाते है, एंव दांत साफ स्वच्छ और मजबूत बने रहते हैं, दशनसंस्कार चूर्ण मसूड़ों का फूलना, खून का बहना, दांतों का हिलना, मसूड़ों से खून आना, दांत का फोड़ा, इत्यादि दांतों के रोगों को दूर करता है, इसके सेवन से मुख सुगंधित रहता है। दांत मजबूत रहते है। दांत में दर्द के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसके सेवन से दांत साफ स्वच्छ और मजबूत बने रहते हैं।
कामधेनु दशनसंस्कार चूर्ण को 2 ग्राम लेकर दिन मे दौ बार मंजन करे।