index

कामधेनु मंजिष्ठादि चूर्ण एक आयुर्वेदिक उत्पाद हैं, आयुर्वेद में मंजिष्ठादि चूर्ण को बेहद फायदेमंद बताया गया है, आयुर्वेद में इस चूर्ण का उपयोग कई रोगो को दूर करने के लिए किया जाता हैं ,तो आइये जानते हैं इसके बारे में -

कामधेनु मंजिष्ठादि चूर्ण के घटक-

कामधेनु मंजिष्ठादि चूर्ण मंजीठ, छोटी इलायची, सौंफ, प्रत्येक 1, सोनागेरु 2, पाषाणभेद, सनाय प्रत्येक 4, आदि से मिलाकर विधिपूर्वक बनाया जाता हैं।

कामधेनु मंजिष्ठादि चूर्ण के फायदे और प्रयोग करने का तरीका -

कामधेनु मंजिष्ठादि चूर्ण यह मल मूत्र की रुकावट,अर्श,व रक्तविकार,आदि रोग दूर करता हैं,एंव यह रक्तशोधक,तथा पित प्रकृति रागों में लाभदायक हैं! इसमें कैल्शियम चैनल ब्लॉकिंग,एंटी-डायबिटिक,एंटी-प्लेटलेट और एंटी-स्ट्रेस जैसे कई अन्य चिकित्सीय गुण हैं। इसका उपयोग त्वचा की समस्याओं के उपचार में किया जाता है और इसमें कैंसर रोधी गुण होते हैं। मंजिष्ठादि चूर्ण एक आयुर्वेदिक जड़ीबूटी है जो बुखार को कम करने में फायदेमंद होता है। मंजिष्ठादि चूर्ण सफ़ेद बालो की समस्या कम करती है और बालो को टूटने से बचाती है। डायबिटीज से पीड़ित लोगो के लिए मंजिष्ठादि चूर्ण फायदेमंद होता है। इसमें बहुत से एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो रक्त शर्करा के स्तर को कम कर डायबिटीज को नियंत्रण करता है। महिलाओं को मासिकधर्म के दौरान बहुत दर्द व पीड़ा का सामना करना पड़ता है। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए मंजिष्ठादि चूर्ण का उपयोग फायदेमंद होता है। शरीर की प्रतिरक्षा में सुधार करने में मंजिष्ठादि चूर्ण फायदेमंद होता है। क्योंकि यह जड़ीबूटी संक्रमण से लड़ने में मदद करती है और रोगो से बचाव करती है।

कामधेनु मंजिष्ठादि चूर्ण 6 ग्राम से 12 ग्राम पानी से दिन में दो बार सेवन करे ।

https://kamdhenulaboratories.com/

इस प्रोडक्ट से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर : 01412372887 पर सम्पर्क कर सकते है।