ठंड में अंजीर खाने के बेहतरीन फायदे

ठंड का मौसम एक ऐसा मौसम होता है।जिसमें आप अपनी सेहत को बना सकते हैं।ऐसा कहा जाता है कि ठंड में यदि हम अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखते हैं तो पूरे साल हमें शक्ति मिलती है।आज हम ठंड में अंजीर खाने के फायदे के बारे में बात करेंगें।हम जानते हैं कि सूखे मेवे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभ दायक होते हैं।सुखें मेवे मेंअंजीर, सर्दियों में हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।इसमें कई तरह के आवश्यक तत्व पाएं जाते है जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, सोडियम, आयरन, विटामिन, चुना और कुछ मात्रा में गोंद भी पाई जाती है।अंजीर का सेवन पेट के लिए बहुत ही अच्छा होता है।यह पेट से जुडी हुई कई तरह की समस्याओं में फायदा पहुंचाता है।अंजीर का सूखा फल मेवे के रूप में पाया जाता है।इसके सूखे हुए फल के टुकड़े करके या पीसकर दूध के साथ लेना लाभदायक होता है।इस को चीनी के साथ भी लिया जा सकता है।एक सप्ताह तक इसे दूध और चीनी के साथ लेने से खून से जुड़े रोग नष्ट हो जाते हैं।फलों की तुलना मेंअंजीर का सेवन अधिक फायदेमंद साबित होता है।आइये जानते हैं ठंड में अंजीर खाने के फायदे के बारे में।

कब्ज में फायदेमंद: जिन लोगों को बार बार कब्ज की शिकायत होती हैं उन्हें चाहिए कि रात को सोने से पहले चार पांच अंजीर दूध में उबाल कर खाएं और बाद में दूध पीलें।इस तरीके से कब्ज में लाभ प्राप्त होगा।

अस्थमा से राहत: अंजीर ही नहीं बल्कि अंजीर के पत्ते भी बहुत फायदेमंद होते हैं।अस्थमा की बीमारी में अंजीर के पत्तों से राहत मिलती है।यहाँ तक की अंजीर के सेवन से ब्लड शुगर का लेवल भी कंट्रोल में रहता है।इसका कारण यह हैं कि इसमें पोटेशियम कीअच्छी मात्रा पाई जाती है

उच्च रक्त चाप को घटाएं : जो लोग आहार में अधिक नमक का प्रयोग करते हैं।उनके शरीर में सोडियम का स्तर बढ़ जाता है।जिसके चलते शरीर में सोडियम पोटे शियम के स्तर का संतुलन बिगड़ जाता है।इस संतुलन के बिगड़ने के कारण उच्च रक्त चाप का खतरा भी बढ़ जाता है।लेकिन अंजीर की मदद से इस संतुलन को बनाएं रखने में मदद मिलती है और उच्च रक्त चाप का खतरा भी टल जाता है।

ह्रदय रोग के खतरे को कम करें : अंजीर में उच्च मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पायें जाते हैं।यह शरीर को फ्री रेडिकल्स से दूर रखने में मदद करता है।अंजीर खाने से रक्त कोशिकाएं स्वस्थ रहती है।इसका सेवन करने से दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है।

जुकाम से छुटकारा : सर्दी के मौसम में अक्सर बच्चे बाहर खेलने चले जाते हैं।जिसके कारण उन्हें सर्दी जुकाम हो जाता है।सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के लिए पानी में चार पांच अंजीर को डालकर उबाल लें।अब इस पानी को छानकर गर्म गर्म सुबह और शाम बच्चे को पीने के लिए दें।इस से बच्चे को राहत मिलेगी।

कमर दर्द से राहत : लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने वाले लोगों को या फिर घर में अधिक काम करने वाली महिलाओं कोअक्सर कमर दर्द की समस्या बनी रहती है।इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिएअंजीर की छाल, सोंठ और धनिया को बराबर मात्रा में लें और इसे अच्छे से कूट कर रात के वक्त पानी में भिगो दें।सुबह इसके रस को छानकर पीलें ।इससे कमर दर्द में राहत मिलेगी।

 

kamdhenu_care

all author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.