कामधेनु अजमोदादि चूर्ण के फायदे और जानकारी

कामधेनु अजमोदादि चूर्ण एक आयुर्वेदिक उत्पाद हैं , आयुर्वेद में अजमोदादि चूर्ण को बेहद फायदेमंद बताया गया है, आयुर्वेद में इस चूर्ण का उपयोग कई रोगो को दूर करने के लिए किया जाता हैं , तो आइये जानते हैं इसके बारे में –

कामधेनु अजमोदादि चूर्ण के घटक-

कामधेनु अजमोदादि चूर्ण को अजमोद, बच, कूठ, अम्लवेत, सेंधा नमक, सज्जीखार, हरड, त्रिकटू, ब्राम्ही दण्डी, मोथा, हुलहुल, सौंठ, कालानमक प्रत्येक 100 ग्राम, आदि से मिलाकर विधिपूर्वक बनाया जाता हैं

कामधेनु अजमोदादि चूर्ण के फायदे और प्रयोग करने का तरीका –

कामधेनु अजमोदादि चूर्ण से आमवात (जोड़ों पर सूजन होना, अकड़न हो जाना और दर्द रहना), गृध्रसी ( आयुर्वेद में साइटिका को गृध्रसी रोग कहा गया है। पैर में होने वाली पीड़ा के कारण व्यक्ति के चलने का तरीका गिद्ध के समान हो जाता है इसलिए इसे गृध्रसी कहा गया है। ) , पीठ, कमर, उदरशूल एंव सब प्रकार के शूलों (दर्द) में गुणकारी, हैं, और यह पित वायु को शान्त कर शोथ व कफदोष दूर करता हैं!

कामधेनु अजमोदादि चूर्ण को 6 ग्राम से 12 ग्राम पानी से दिन में दो बार सेवन करे

AJMODADI CHURNA – 250 GM

इस प्रोडक्ट से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर : 01412372887 पर सम्पर्क कर सकते है।

kamdhenu_care

all author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.